Advertisement
Gehu Gyan: गेहूं की पैदावार बढ़ाने में झंडा पत्ती सबसे अहम, मिल्की स्टेज सिंचाई पर विशेषज्ञों का जोर

Gehu Gyan: गेहूं की पैदावार बढ़ाने में झंडा पत्ती सबसे अहम, मिल्की स्टेज सिंचाई पर विशेषज्ञों का जोर

हर किसान की चाहत होती है कि उसके खेत में गेहूं की बालियां लहलहाएं, बालियां लंबी हों, दाने मोटे हों और उपज बंपर मिले. इसके लिए किसान कड़ी मेहनत भी करता है. समय पर खाद और सिंचाई का इंतजाम किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी गेहूं की खेती कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम गेहूं की झंडा पत्ती के बारे में जानेंगे जो गेहूं की बालियां बढ़ाने, दाने मोटे करने और पैदावार बढ़ाने में मदद करती है.

Gehu Gyan Flag leaf is most important in increasing wheat yield