Advertisement
सरहद पर किसानों के लिए खुल गया गेट, बाड़ के उस पार खेती शुरू, देखें वीडियो

सरहद पर किसानों के लिए खुल गया गेट, बाड़ के उस पार खेती शुरू, देखें वीडियो

भारत-पाक सरहद पर बाड़ के पार खेती शुरू हो गई है. पहलगाम हमले के बाद बाड़ के पार खेती बंद कर दी गई थी. भारत-पाक सीमा के गांव महवा में किसान काबुल सिंह ने कहा, हमें खुशी है कि बाड़ के पार खेती शुरू हो गई है. यह एक बड़ी राहत है क्योंकि कई किसानों की जमीन बाड़ के पार है. काबुल सिंह ने कहा, हम चाहते हैं कि बीएसएफ को किसानों के लिए गांव के सभी गेट खोलने चाहिए. अभी तक हमारे गांव में सिर्फ एक गेट खोला गया है. हम बीएसएफ अधिकारियों के आभारी हैं कि उन्होंने किसानों को बाड़ के पार अपनी जमीन तक पहुंचने की अनुमति दी है.