Advertisement
रमजान के पाक महीने में बढ़ी फलों की मांग, व्यापारी खुश, देखें

रमजान के पाक महीने में बढ़ी फलों की मांग, व्यापारी खुश, देखें

रमजान के इस पाक महीने में फल विक्रेताओं के चेहरे खिल गये है. इस पूरे महीने रोजेदार अलग-अलग तरह के फल खरीदना पसंद करते हैं. रमजान महीने मे फलों की खूब बिक्री होती है. जिसमें सबसे ज्यादा मात्रा में तरबूज, मौसमी, केला, चीकू, खजूर अंगूर आम सहित फलों की लोग खरीदारी करते है. रमजान के आते ही सब फलों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है और फल विक्रेता मुनाफा कमा रहे है. हमारे संवाददाता अंकित सिंह ने पटना की फल मंडी में जाकर व्यापारियों से बात की. इस दौरान वो बेहद खुश नजर आए.