Advertisement
कभी किसानों की शान था Ford ट्रैक्टर, फिर अचानक भारत से क्यों गायब हो गया?

कभी किसानों की शान था Ford ट्रैक्टर, फिर अचानक भारत से क्यों गायब हो गया?

ये वीडियो भारत में Ford ट्रैक्टर की पूरी कहानी बताता है – एक ऐसा ब्रांड जो कभी पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खेतों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय था. Ford 3600 और Ford 5000 जैसे नीले ट्रैक्टर मजबूती, भरोसे और कम में ज्यादा काम करने के लिए मशहूर थे. किसान उन्हें "किसान की मशीन" कहते थे. लेकिन अचानक यह ब्रांड बाजार से गायब हो गया. क्यों? इस वीडियो में जानें.