Advertisement
बिजनौर में बाढ़ बनी लोगों के लिए रोजगार का जरिया, सड़कों पर हुई मछलियों की बंपर बिक्री

बिजनौर में बाढ़ बनी लोगों के लिए रोजगार का जरिया, सड़कों पर हुई मछलियों की बंपर बिक्री

 आपने आपदा में अवसर वाली बात सुनी होगी. मगर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है. जहां बाढ़ से लोगों में दहशत और डर है, उसी बाढ़ ने लोगों को रोजगार का भी जरिया दे दिया है. वह भी मछली की बिक्री और उससे कमाई का. बारिश और जल भराव के कहर से जूझते उत्तर प्रदेश में एक अनोखा नज़ारा बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में देखने को मिला.
 

Flood in Bijnor source of employment for people bumper sale of fish on the streets