Advertisement
सूखे में मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाकर किसान नें शुरु किया मछली पालन, लाखों में कमाई

सूखे में मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाकर किसान नें शुरु किया मछली पालन, लाखों में कमाई

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक किसान ने सूखे की चुनौती को अवसर में बदलते हुए मछली पालन शुरू कर मिसाल पेश की है। किसान दीपक ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाकर यह व्यवसाय शुरू किया, जिसके तहत उन्हें करीब 9 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिली। दीपक की सफलता का सबसे बड़ा कारण उनकी स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति है। वे बिचौलियों या व्यापारियों पर निर्भर न रहकर सीधे खुद मछली बेचते हैं, जिससे उन्हें बेहतर दाम मिलते हैं। खास बात यह है कि मात्र 8 महीनों में मछलियों का वजन लगभग 1 किलो तक पहुंच गया, जिससे उनकी आय में तेज़ बढ़ोतरी हुई.

fisheries scheme during drought farmer started fish farming and earned lakhs