मुंगेर के चिरगांव में नहर से अचानक पानी आने के कारण रबी फसल पानी में डूब गई. किसानों का कहना है कि मनरेगा के तहत कई बार खुदाई के नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई, लेकिन नहर की सफाई नहीं हुई. किसानों ने प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है.
First floods now canal water Rabi crops in Chaurgaon fields ruined
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today