Advertisement
पहले बाढ़, अब नहर का पानी, चौरगांव के खेतों में रबी की फसलें हुई चौपट, देखें वीडियो

पहले बाढ़, अब नहर का पानी, चौरगांव के खेतों में रबी की फसलें हुई चौपट, देखें वीडियो

मुंगेर के चिरगांव में नहर से अचानक पानी आने के कारण रबी फसल पानी में डूब गई. किसानों का कहना है कि मनरेगा के तहत कई बार खुदाई के नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई, लेकिन नहर की सफाई नहीं हुई. किसानों ने प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है.

First floods now canal water Rabi crops in Chaurgaon fields ruined