Advertisement
MP के हरदा में खाद के लिए मची मारामारी, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली यूरिया

MP के हरदा में खाद के लिए मची मारामारी, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली यूरिया

 

मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. हालात ये हैं कि खेतों में खड़ी फसल डेढ़ महीने से ज़्यादा पुरानी हो चुकी है और यूरिया न मिलने से फसल खराब हो रही है. हमारे संवाददाता ने रात 12 बजे मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की. हरदा जिले के किसानों ने बताया कि वे यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

fight for fertilizer in Harda of MP urea was not available even after waiting for hours