पहले मौसम की मार और अब हर जगह खाद की किल्लत है. यह तस्वीरें हैं झांसी जनपद के मोंठ की कृषक सेवा सहकारी समिति की. जहां सुबह से ही महिला और पुरुष किसान खाद लेने के लिए जमा हो गए. देखते ही देखते इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि समिति परिसर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. हालात इतने बिगड़ गए कि खुद SDM को मोर्चा संभालना पड़ा और बाबू बनकर किसानों को टोकन बांटने पड़े..ताकि खाद वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और किसी को धक्का-मुक्की का सामना न करना पड़े.
fertilizer crisis in Jhansi long queues formed outside committee since morning
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today