महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें कुल 1160 किसानों द्वारा फर्जी आवेदन किए गए थे. इन आवेदनों में कुल 2994 हेक्टेयर जमीन दर्शाई गई, जबकि वास्तव में यह जमीन महाराष्ट्र शासन द्वारा विभिन्न प्रयोजनों के लिए अधिग्रहित की जा चुकी थी. इसमें जलसिंचन तालाब, वन विभाग, शिक्षण विभाग और सरकारी चारागाह की जमीनें शामिल थीं. इन पर 1 रुपये की फसल बीमा योजना के तहत दावा किया गया. देखें ये रिपोर्ट
fasal bima Another scam surfaced in Maharashtra
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today