औरेया में किसान लगातार छुट्टा पशुओं से परेशान हैं.किसानों को अपनी फसल की रखवाली करने के लिए रात भर खेतों पर रहना पड़ रहा है.उसके बाद भी किसान अपनी फसल को पशुओं से बचा नहीं पा रहा है...किसानों का कहना है अगर जरा सी चूक हो गई तो पशु सारी फसल खा जाते हैं. सुनिए किसानों ने क्या कुछ बताया है...
Farmers troubled by terror of stray animals difficulty in passing the night
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today