शामली के आदर्श मंडी थाना प्रभारी की कार्यशैली से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए. भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि थाना पुलिस न तो पीड़ितों के फोन उठाती है और न ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाती है. उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और तानाशाही से किसानों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today