पंजाब के किसानों ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की. जिला पठानकोट और जिला होशियारपुर के सैकड़ों किसान, दोआबा किसान यूनियन के नेतृत्व में, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स (DC ऑफिस) पठानकोट के बाहर इकट्ठा हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि कभी सूखा और कभी ज्यादा बारिश उनकी मेहनत को बर्बाद कर देती है, और सरकार की नीतियां उन्हें और परेशान कर रही हैं. इस बार किसान पंजाब सरकार की नई लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं.
Farmers of Pathankot took streets and staged a strong protest against land pooling policy
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today