इस बार किसान दिवस स्पेशल में हम आपको करवा रहे हैं दुनिया भर के खेतों की सैर. बता रहे हैं दुनिया भर के किसानों की इनोवेशन. दुनिया भर से हमने इकट्ठे किए हैं चार ऐसे देशों के उदाहरण जिनकी खेती-किसानी से जुड़ी कहानी एक मिसाल है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे जापान के किसानों की कहानी. जो छोटे-छोटे खेतों से बड़ी पैदावार ले रहे हैं. फिर ले चलेंगे आपको चीन जहां की राइस टैरेस देखकर आप हो जाएंगे हैरान. इस वीडियो में आपको दिखेगी दक्षिण अफ्रीका की ट्री फार्मिंग, जिसकी बदौलत रेगिस्तान में किसानों ने बनाया है खेती का रास्ता, फिर ले चलेंगे आपको नॉर्वे जहां की बर्फ में छिपा है बीजों का खजाना, जो इतने सुरक्षित हैं जिसे परमाणु हमले से भी कोई नुकसान नहीं होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today