Advertisement
मुआवजा ना मिलने से नाराज किसान, निकाल रहे इतनी बड़ी रैली

मुआवजा ना मिलने से नाराज किसान, निकाल रहे इतनी बड़ी रैली

दरअसल, सौराष्ट्र में खास करके जूनागढ़ ,गिर सोमनाथ और अमरेली जिले में बेमौसम बारिश ने पूरी फसल बर्बाद कर दी. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कैबिनेट मंत्री अर्जुन मोढवाडिया ने खुद जाकर किसानों के खेतों का मुआयना किया, लेकिन अभी तक किसानों के लिए कोई राहत घोषणा नहीं की है. सौराष्ट्र का किसान रोष में है, सरकार से नाराज है, लिहाजा कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर किसानों के साथ किसान आक्रोश यात्रा निकाली है.
 

Farmers angry over not getting compensation taking out such a huge rally