Advertisement
आदर्श मंडी थाना पुलिस पर किसानों का फूटा गुस्सा, तेज हुआ धरना-प्रदर्शन!

आदर्श मंडी थाना पुलिस पर किसानों का फूटा गुस्सा, तेज हुआ धरना-प्रदर्शन!

 

शामली के आदर्श मंडी थाना प्रभारी की कार्यशैली से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए. भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि थाना पुलिस न तो पीड़ितों के फोन उठाती है और न ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाती है. उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और तानाशाही से किसानों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है.

Farmers anger erupted against Adarsh ​​Mandi police station protests intensified