Advertisement
Malihabad के Dussheri को मिली बड़ी पहुंच, 3 गुना ज्यादा दाम में बिकने लगे किसानों के आम, देखें Video

Malihabad के Dussheri को मिली बड़ी पहुंच, 3 गुना ज्यादा दाम में बिकने लगे किसानों के आम, देखें Video

 

उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा आम का उत्पादन करता है. राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद को मैंगो लैंड कहा जाता है यहां की दशहरी पूरे विश्व में मशहूर है. मलीहाबादी दशहरी (Malihabadi Dussehri) अब पूरी तरीके से बाजार में उतर चुकी है. इस बार ज्यादा उत्पादन के चलते किसानों को भरपूर दाम नहीं मिल पा रहा है. वही किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक टी दामोदर ने लखनऊ के होटल हयात रेजिडेंसी ग्रुप से बात करके किसानों को एक बड़ा प्लेटफार्म दिया है. दर्जनभर से ज्यादा किसान होटल हयात में अपने आम को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों को यहां पर बाजार के मुकाबले 3 गुना ज्यादा दाम मिल रहा है फिलहाल किसानों को 30 जून तक होटल में अपना आम बेंच सकेंगे.