Advertisement
भारत-UK Trade Deal पर भड़के किसान नेता, बोले- विदेशी कंपनियों को बाजार दे रही सरकार

भारत-UK Trade Deal पर भड़के किसान नेता, बोले- विदेशी कंपनियों को बाजार दे रही सरकार

 

भारत और यूके के बीच गुरुवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA साइन हो गया है. विशेषज्ञों की मानें तो भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते से उपभोक्ता वस्तुओं, सौंदर्य प्रसाधनों और परिधान जैसे क्षेत्रों में देश के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन वहीं किसान नेता इससे रजामंद नजर नहीं आते हैं. उनका कहना है कि ऐसे समय में जब भारत में फसलों की मंडियों का बुरा हाल है तब इसे विदेश के लिए खोला जाना ठीक नहीं है. उनकी मानें तो वो इसके सख्‍त खिलाफ हैं... सुनिए इसको लेकर किसान नेताओं का क्या कहना है...

Farmer leaders angry India UK Trade Deal said Government giving market to foreign companies