Advertisement
जालना में किसान का अनोखा प्रदर्शन, खुद को दबाया जमीन में

जालना में किसान का अनोखा प्रदर्शन, खुद को दबाया जमीन में

महाराष्ट्र के जालना में एक किसान ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए खुद को मिट्टी में गाड़कर विरोध दर्ज कराया. उसका आरोप है कि उसकी जमीन को अवैध तरीके से हड़पा गया है. किसान आरोपियों पर कार्रवाई और अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग कर रहा है. मामला स्थानीय प्रशासन का ध्यान खींच रहा है.

Farmer in Jalna performs unique act buries himself in ground