Advertisement
Sabji ki Kheti: ये किसान बना मिसाल, सब्जी की खेती से कमा रहा 16 लाख, देखें Video

Sabji ki Kheti: ये किसान बना मिसाल, सब्जी की खेती से कमा रहा 16 लाख, देखें Video

 

अगर आप भी सब्जियों की खेती (Sabji ki Kheti) आधुनिक और उन्नत खेती (advanced farming) को करना चाहते है, तो आप उसमे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. आपको यह जानना भी ज़रूरी है कि जनवरी और फरवरी महीने में आप सब्जियों की उन्नत किस्में लगा सकते हैं, जिससे मार्च और अप्रैल महीने तक अच्छा उत्पादन लिया जा सके, अच्छी पैदावार लेने के लिए बढ़िया पौधों के साथ-साथ उनकी उन्नत फसल का उत्पादन होना बहुत ज़रूरी है. 70 साल की उम्र में हृदय नारायण सिंह परंपरागत खेती (traditional farming) के साथ सब्ज़ी, हल्दी आदि की व्यावसायिक खेती से सालाना सोलह लाख की कमाई कर रहे हैं. ये कहते हैं कि आज के दौर में खेती के क्षेत्र में भी बदलाव करने की ज़रूरत है. पिछले कुछ सालों में नक़दी फसल की खेती से बेहतर कमाई हुई है. अब इस खेती को और आगे बढ़ाने जा रहा हूं. आज हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) से एक बिगहा में तीन से चार लाख रुपए की कमाई कर रहा हूं.