Advertisement
किसान ने सोयाबीन की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर, जानिए क्यों उठाया ये कदम

किसान ने सोयाबीन की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर, जानिए क्यों उठाया ये कदम

सोयाबीन की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने का ये वीडियो महाराष्ट्र के हिंगोली  जिले  का है,. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसानों द्वारा सोयाबीन की खड़ी फसल की ट्रैक्टर से जुताई की जा रही है. दरअसल महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बड़े पैमाने पर किसान सोयाबीन कि खेती करते है. मगर इस बार जिले में अब तक फसलों के हिसाब से अच्छी बारिश नहीं हुई है. बारिश कि कमी और सोयाबीन पर हुए मिलिपीड के अटैक के कारण पूरी फसल बर्बाद हो रही हैं..

farmer drove tractor over standing soybean crop know why took this step