Advertisement
खेत की सुरक्षा में किसान ने तैनात किए सिक्योरिटी गार्ड, 24 घंटे चौकीदारों का पहरा

खेत की सुरक्षा में किसान ने तैनात किए सिक्योरिटी गार्ड, 24 घंटे चौकीदारों का पहरा

यूपी के बदायूं में एक अनोखा आलू का खेत चर्चा में है, जहां फसल की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं. बंदरों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए खेत को चारों ओर से जालियों से घेरा गया है. किसान सालाना चार लाख रुपये से अधिक सुरक्षा पर खर्च कर रहे हैं, जबकि गार्ड रोजाना 12 घंटे ड्यूटी करते हैं.

farmer deployed security guards to protect his field watchmen on duty 24 hours day