Advertisement
Explained: कैसे तय होते हैं मंडी भाव? कौन करता है दाम ऊपर नीचे

Explained: कैसे तय होते हैं मंडी भाव? कौन करता है दाम ऊपर नीचे

आपके मन में यह सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा कि मंडियों में भाव कैसे तय होता है. यह भी सवाल होगा कि मंडी भाव को कौन तय करता है. अगर आप कृषि उपज की खरीद-फरोख्त से जड़े हैं तो ऐसा विचार जरूर आता होगा. तो आज हम इसी पर बात करेंगे कि मंडियों में आखिर उपज का दाम तय करने की प्रक्रिया क्या है.