बिहार के सोनमई पंचायत के ओयारा गाँव से एक युवा किसान ने मिसाल कायम की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद संतोष कुमार ने नौकरी को अलविदा कहकर गाँव की ओर रुख किया और शुरू किया अपना डेयरी व्यवसाय.देशी गायों के पालन में उन्होंने न सिर्फ सफलता पाई, बल्कि गाँव के अन्य पशुपालकों को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाया.
engineer returned to village created a success story in dairy earning lakhs of rupees
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today