पिछले कुछ दिन से हुई लगातार बारिश का असर फसलों पर देखने को मिला. बारिश और ओलावृष्टि से तरबूज और खरबूज की फसल को भारी नुकसान हुआ है. फसल के नुकसान से किसान काफी परेशान हैं. खेतों में बेकार हुई फसल को देखकर किसान का दर्द छलका. किसान का कहना है कि इस साल पूरी फसल ही बर्बाद हो गयी है. इन्हीं तरबूज खरबूज की फसल के दम पर उनका घर चलता है, लेकिन अब लगता है कि कोई दूसरा उपाय करना होगा. वहीं बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण फसल खेत में ही सड़ गया है. इसके साथ ही सब्ज़ी की फसलों में कीट लग रहे है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today