Advertisement
फिर गंभीर सूखे की चपेट में है झारखंड, सूख गए कुएं और तालाब, देखें वीडियो

फिर गंभीर सूखे की चपेट में है झारखंड, सूख गए कुएं और तालाब, देखें वीडियो

बारिश की कमी के कारण झारखंड के किसान एक बार फिर सूखे (Drought In Jharkhand) के संकट का सामना कर रहे हैं. बारिश के आंकड़ों ने राज्य को एक बार फिर निराश किया है. यह लगातार तीसरा सीजन है जब किसान सूखे का सामना कर रहे हैं. सबसे पहले 2022 के खरीफ सीजन में सूखा पड़ा, फिर उसी साल रबी सीजन भी पूरी तरह सूखा ही रहा.इसके बाद फिर से खरीफ सीजन में सूखे का संकट है. हालात को देखते हुए किसान मान रहे हैं कि इस बार सूखा पड़ गया है. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से सूखे की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.