Rajasthan के Alwar जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी से किसानों की चिंता बढ़ गई है. ठंड के असर से सरसों के साथ-साथ सब्जियों की फसल को नुकसान होने लगा है. अलवर और आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में सब्जियों की खेती होती है और यहां से रोजाना दर्जनों ट्रक सब्जियां दिल्ली-एनसीआर की मंडियों में सप्लाई की जाती हैं. किसानों का कहना है कि ज्यादा ठंड और पाले के कारण सब्जियों की बढ़वार रुक गई है, पत्तियां झुलसने लगी हैं और उत्पादन घटने का खतरा है. सरसों की फसल पर भी पाले का असर दिखाई दे रहा है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि किसान फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें, धुआं करें और मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें. यदि ठंड का यह दौर लंबे समय तक चला तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
drop temperature is causing farmers to fear crop damage what experts to say
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today