Advertisement
दिवाली में फूल की मांग, किसानों को अच्छी कीमत की चाह, देखें वीडियो

दिवाली में फूल की मांग, किसानों को अच्छी कीमत की चाह, देखें वीडियो

 

देशभर में जोरों-शोरों से दिवाली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में किसानों से लेकर आम लोग भी जुटे हुए हैं. बिहार में दसवीं के बाद फूल की खेती से नाता जोड़ने वाले रोहित इस दीवाली अच्छे भाव से फूल बिकने की उम्मीद लगाए हुए है. ये कहते है कि अभी पचास रुपये तक गेंदा के बने फूल की माला थोक में पचास तक बिक रहा है. वहीं दीवाली में सौ से डेढ़ सौ बिकने की उम्मीद है. लेकिन सरकारी मदद के बिना स्थिति बहुत सही नहीं है.