Advertisement
खाद संकट पर BJP विधायक और कलेक्टर में तकरार, उंगली दिखाने पर बढ़ा विवाद

खाद संकट पर BJP विधायक और कलेक्टर में तकरार, उंगली दिखाने पर बढ़ा विवाद

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसान खाद के लिए बेहद परेशान है. वहीं, अफसर लगातार यह स्टेटमेंट दे रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. इसी बात को लेकर विधायक और भिंड कलेक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान विधायक के समर्थक कलेक्टर चोर के नारे लगाते रहे, तो वहीं कलेक्टर विधायक को देखकर रेत चोरी होने दूंगा कहते हुए सुनाई दिए. इस बीच जैसे ही कलेक्टर ने उंगली उठाई, तभी विधायक ने मुक्का बना लिया और मारने की कोशिश करने लगे. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया..

Dispute BJP MLA and Collector over fertilizer crisis controversy escalated finger pointing