Advertisement
धनबाद के मछली पालकों के लिए बड़ी पहल, सरकार ने शुरू की ये सुविधा

धनबाद के मछली पालकों के लिए बड़ी पहल, सरकार ने शुरू की ये सुविधा

झारखंड के धनबाद में लोकल मछुआरों और विस्थापितों के जीवनयापन को सहारा देने के लिए मत्स्य विभाग ने एक अच्छी पहल शुरू की है. जिला मत्स्य विभाग ने पंचेत डैम के सावला पुर क्षेत्र में दो दिवसीय 'उँगलिका' मछली संचयन का काम शुरू किया है. इसे फिंगरलिंग रिलीज भी कहते हैं. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में मछलियां जलाशय में छोड़ी जा रही हैं.