Advertisement
बिहार के ADG के बयान पर गरमाई बहस, पूर्व DGP बोले, बिहार में किसान नहीं, बाहुबली हैं हावी

बिहार के ADG के बयान पर गरमाई बहस, पूर्व DGP बोले, बिहार में किसान नहीं, बाहुबली हैं हावी

बिहार के ADG ने हाल ही में एक बयान में कहा कि अप्रैल से जून के बीच राज्य में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती हैं, क्योंकि इस दौरान किसान खाली होता है. इस बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है. पूर्व पुलिस महानिदेशक ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बिहार का किसान सबसे कमजोर तबका है, जो किसी तरह जीवन चला पाता है..

Debate heated up statement of Bihar ADG former DGP said Bihar not farmers but strongmen who dominate