लखनऊ कब मलिहाबाद फल पट्टी (Malihabad Fruit Bar) दशहरी आम (Dasheri Mango) के लिए ही पूरे विश्व में मशहूर है. यहां के 30000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फल पट्टी फैली हुई है. इस फल पट्टी को पद्मश्री से सम्मानित कलीमुल्लाह (Kalimullah honored with Padma Shri) ने एक से बढ़कर एक नई किस्म देकर समृद्ध किया है. अब उन्होंने दशहरी आम की नई किस्म को विकसित किया है जिसे उन्होंने दशहरी कलीम का नाम दिया है. आकार में यह बिल्कुल दशहरी जैसा ही है लेकिन पकने पर यह हरा और लाल रंग का हो जाता है. वही यह किस्म पकने पर वर्तमान दशहरी से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और टिकाऊ भी है. दशहरी आम की इस किस्म को रंगीन भी कहा जा सकता है. हालांकि इसे विकसित करने में कलीमुल्लाह खां को 16 साल का समय लगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today