मध्य प्रदेश के अशोकनगर में आज किसानों ने फिर खाद को लेकर हंगामा कर दिया क्योंकि जिले में लगातार डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है. ऐसे में अशोकनगर की कृषि उपज मंडी में, डीएपी खाद के टोकन वितरण के दौरान किसानों का सब्र टूट गया तो किसानों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में किसानों ने ऑफिस के खिड़की दरवाजे तोड़ दिए. किसानों की भीड़ ने जब एमपी स्टेट एग्रो वेयर हाउस के दफ्तर पर पथराव किया तो इसमें वहां मौजूद कुछ कर्मचारी भी घायल हो गए.
DAP fertilizer crisis intensifies farmers pelt stones at distribution center
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today