Advertisement
धौलपुर में DAP की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 260 बैग खाद जब्‍त

धौलपुर में DAP की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 260 बैग खाद जब्‍त

राजस्थान के धौलपुर में कृषि विभाग ने बसेड़ी थाना पुलिस के साथ खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया. खाद की ब्‍लैकमार्केटिंग के कारोबार का खुलासा करते हुए विभाग ने पुलिस की मदद से एक गोदाम से 260 डीएपी खाद के बैग जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि असली खाद को दूसरे ब्रांड के बैगों में भरकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. जिले के बसेड़ी कस्बे के एक गोदाम में एसएसपी दानेदार खाद की एक ट्रॉली रात के समय उतारी गई थी. इस दौरान खाद के बैगों की अदला-बदली की जा रही थी. सूचना मिलते ही बसेड़ी थाना एसएचओ बृजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोदाम की तलाशी ली.

DAP black marketing racket busted in Dholpur 260 bags of fertilizer seized