Advertisement
Video: बढ़ते तापमान से प्याज की खेती को नुकसान, दाम की सता रही किसानों को चिंता

Video: बढ़ते तापमान से प्याज की खेती को नुकसान, दाम की सता रही किसानों को चिंता

बढ़ते तापमान के कारण पछेती गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों पर असर दिख रहा है. प्याज का भी बुरा हाल है. इससे प्याज किसान परेशान हैं. तापमान में बढ़ोतरी होने से किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पूसा समस्तीपुर के कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय अवधि में पछेती सरसों में लाही लगने की संभावना ज्यादा रहती है. इसलिए किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें. साथ ही प्याज की फसल में थ्रिप्स कीट लगने की अधिक संभावना है. देखिए बिहार से हमारे संवाददाता अंकित कुमार सिंह की ये रिपोर्ट.