साइक्लोन मोंथा के बाद एक और चक्रवात देश में दस्तक देने को तैयार है. मलक्का जलडमरूमध्य के ऊपर बना डीप डिप्रेशन बुधवार को तेज होकर चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ में बदल गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) के अनुसार इसके इंडोनेशिया तट पर दोपहर में लैंडफॉल करने की संभावना है. इसी बीच, एजेंसी ने यह भी बताया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण श्रीलंका के निकटवर्ती क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र अब एक लो प्रेशर एरिया में बदल गया है और इसके अवदाब में बदलने की संभावना है. जानें क्या होगा इस नए बदलाव का असर देवेंद्र त्रिपाठी के साथ.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today