Advertisement
अब कीटों से नहीं होगी फसल खराब, किसानों के लिए आया सस्ता और असरदार ट्रैप

अब कीटों से नहीं होगी फसल खराब, किसानों के लिए आया सस्ता और असरदार ट्रैप

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग द्वारा फल मक्खी प्रबंधन के समाधान के लिए कम कीमत का फ्रूट फ्लाई ट्रैप विकसित किया गया है. बागवानी फसलों पर कीटों के कारण काफी नुकसान और इसकी गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ता है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.बी आर काम्बोज ने ट्रैप का शुभारंभ करते हुए कीट विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों को बधाई दी. हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग हेड मक्खी प्रबंधन डा. सुनीता यादव ने इस बारे में क्या कुछ बताया, आइए जानते हैं.

crops not be damaged by insects cheap and effective trap come for farmers