Advertisement
क्या है Black Tiger झींगा, जो बन गया अमेरिकी Tariff की काट?

क्या है Black Tiger झींगा, जो बन गया अमेरिकी Tariff की काट?

जब से अमेरिका ने टैरिफ लगाए हैं, भारतीय बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है और इसका सबसे बड़ा झटका हमारे सीफूड सेक्टर को लगा है, क्योंकि अमेरिका सीफूड में झींगा यानी प्रॉन का सबसे बड़ा खरीददार था. लेकिन बीते कुछ महीनों से झींगा के जो किसान अपने तालाबों को नाउम्मीदी से निहार रहे थे. वे अब अचानक मुस्कुरा रहे हैं और ये हुआ है ब्लैक टाइगर के कम बैक से. क्योंकि अमेरिका का जवाब देने के लिए भारत ने ब्लैक टाइगर को सामने कर दिया है. क्या है ये ब्लैक टाइगर झींगा और कैसे ये वेनामी झींगा से बेहतर साबित हो रहा है, और क्यों इसे अमेरिकी टैरिफ का एक सॉलिड तोड़ बताया जा रहा है, जानिए एक मिनट में पूरी बात.

Could Black Tiger shrimp be the solution to counter US tariffs