महाराष्ट्र के अकोला में कपास किसानों में अचानक खुशी की लहर दौड़ गई, कपास का सरकारी दाम कम मिलने से निराश किसानों को खुले बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है. वर्तमान में कपास 8,400 से 8,500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो बीते कुछ वर्षों का उच्चतम स्तर माना जा रहा है. आइए जानते हैं कपास के दाम में तेजी से उछाल का क्या कारण रहा?
Cotton prices surged rapidly farmers rushed market after learning reason
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today