Advertisement
धान खरीद में कटौती पर बवाल, किसानों ने आंदोलन तेज करने का किया ऐलान

धान खरीद में कटौती पर बवाल, किसानों ने आंदोलन तेज करने का किया ऐलान

 

खबर सासाराम से है, जहां आज धान अधिप्राप्ति में कथित धांधली के खिलाफ किसानों और खेत मजदूरों का गुस्सा सड़कों पर दिखा.अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर पर धान लादकर सासाराम समाहरणालय का घेराव किया. इस प्रदर्शन में भाकपा माले के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल रहे. प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि रोहतास जिले में धान अधिप्राप्ति के नाम पर भारी गड़बड़ी हो रही है.

Controversy erupts cuts in paddy procurement farmers announce plans to intensify their protest