scorecardresearch
advertisement
Video: इस शादी में बदली सदियों पुरानी परंपरा, मेहमानों को परोसा मिलेट्स

Video: इस शादी में बदली सदियों पुरानी परंपरा, मेहमानों को परोसा मिलेट्स

 

बीकानेर जिले के लूणकरणसर में एक अनोखी शादी के सैंकड़ों लोग गवाह बने. दरअसल, यहां एक शिक्षक भैराराम गोदारा की बेटी की शादी में मिलेट से बना खाना बराती और घरातियों को परोसा गया. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है. इस पहल के ज़रिए दूल्हा-दुल्हन ने भी राबड़ी पी और मिलेट्स से बना खाना खाया. वहीं, विदाई के समय समधी व बरातियों को दूध पिलाकर विदा करने की सदियों से चली आ रही रस्म को भी बदल दिया गया.शिक्षक भैराराम गोदारा ने बताया कि इस शादी में उन्होंने किसी भी तरह का प्लास्टिक या डिस्पोजेबल चीजों का उपयोग नहीं किया है. पारिवारिक वानिकी हरित विवाह के विचार को अपनाया गया है. सभी बरातियों व रिश्तेदारों को फलदार पौधे भेंट किए गए.