महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में किसान द्वारा कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने के मामले ने राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है. पीड़ित किसान रोशन कूड़े को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रहार संगठन के अध्यक्ष किसान नेता बच्चू कडू ने मिन्थुर गांव से नागभीड़ तक करीब 7 किलोमीटर का विशाल जनाक्रोश मोर्चा निकाला, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
case of selling kidneys to repay debts escalated and Bachchu Kadu protest
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today