Advertisement
बटर चिकन और दाल मखनी को लेकर दो होटलों के बीच छिड़ी जंग, ये है वजह, देखें वीडियो

बटर चिकन और दाल मखनी को लेकर दो होटलों के बीच छिड़ी जंग, ये है वजह, देखें वीडियो

दरियागंज रेस्टोरेंट ने अपनी टैगलाइन में बटर चिकन और दाल मखनी का आविष्कार करने का दावा किया था. इस पर मोती महल वालों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. आरोप लगाया कि दरियागंज रेस्टोरेंट इस टैगलाइन से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. अब जानते हैं बटर चिकन और दाल मखनी के आविष्कार को लेकर इन रेस्टोरेंट चेंन्स की दलीले क्या हैं. मोती महल का दावा है कि उनके पूर्वज स्वर्गीय कुंडल लाल गुजराल ने सबसे पहले ये डिशेंज बनाई थीं. दूसरी ओर दरियागंज रेस्टोरेंट का भी यही दावा है कि उनके पूर्वज स्वर्गीय कुंदन लाल जग्गी इन दोनों डिशेज का कॉन्सेप्ट लेकर आए थे