बिहार के कैमूर की पहाड़ियों के गोद में बसा भगवानपुर प्रखंड का रामगढ़ पंचायत के करीब पांच हजार से अधिक आबादी वाला इलाका है. इस पंचायत के लोगों का रोजगार का मुख्य साधन खेती और मजदूरी है. करीब तीन हजार एकड़ के आसपास खेती का रकबा है लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सिर्फ दस प्रतिशत हिस्सा में खेती हो पाती है. वहीं यहाँ के लोगों का कहना है कि जमीन ऊंचा नीचा होने की वजह से हर कोई खेती नहीं कर पाते है. साथ ही यहां सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाती.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today