Advertisement
GST 2.O के बाद किसानों को बड़ी राहत, जानिए कहां हुई कटौती?

GST 2.O के बाद किसानों को बड़ी राहत, जानिए कहां हुई कटौती?

बुधवार रात GST काउंसिल की मीटिंग में टैक्स को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार ने GST 18 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को हटा दिया है. अब 05 फीसदी, 12 फीसदी और 40 फीसदी टैक्स स्लैब बचा है. सरकार की इस घोषणा के बाद किसानों को राहत देने का काम किया गया है. किसानों की सालों पुरानी मांग रही है कि खेती के क्षेत्र में उन्हें कम से कम टैक्स से राहत मिलनी चाहिए. आइए जान लेते हैं कि इस फैसले के बाद किसानों को किन चीजों में छूट मिलने जा रही है.  

Big relief to farmers after GST know where reduction happened