Advertisement
पानी के सवाल पर CM मान ने पूछे सवाल, बोले- कहां हैं अब धरना देने वाले किसान

पानी के सवाल पर CM मान ने पूछे सवाल, बोले- कहां हैं अब धरना देने वाले किसान

 

पंजाब-हरियाणा के बीच चल रहा पानी विवाद अभी थमा नहीं है. इस बीच भगवंत मान ने एक बड़ा सवाल उठाया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि अपने आप को पानी का रक्षक कहने वाले अब कहां हैं? हर छोटी बात पर हाईवे रोकने वाली किसान जत्थेबंदियों ने पंजाब के पानी को लेकर एक भी बयान नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने खुद ही कहा कि कोई नहीं हम अपने पानी की रक्षा डटकर करेंगे, क्योंकि हमारे साथ पंजाब के इंसाफ़ पसंद लोग खड़े हैं.

Bhagwant Mann asked issue of water said where are protesting farmers