scorecardresearch
advertisement
छठ के गीत गाकर समाज को भाईचारे का संदेश दे रही मुस्लिम गायिका, देखें वीडियो

छठ के गीत गाकर समाज को भाईचारे का संदेश दे रही मुस्लिम गायिका, देखें वीडियो

आज छठ महापर्व केवल बिहार और उत्तर प्रदेश तक सिमट कर नहीं रह गया है बल्कि आज छठ महापर्व देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए विदेशों तक अपनी पहुंच बना चुका है. इस पर्व को महापर्व बनाने में लोक गायकों की काफी अहम भूमिका रही है. लेकिन इन्ही लोकगायिका के श्रेणी में केवल हिंदू गायक ही नहीं है.बल्कि मुस्लिम गायक या गायिका की आवाज से छठ की गीत सुनते आ रहे हैं. उन्हीं गायकों में से एक पटना की निलोफ़र सबनम है. जो पिछले कई सालों से छठ महापर्व से जुड़ा गीत गा रही हैं. वहीं येकहती हैं कि किसी भी कलाकार के लिए धर्म कोई सीमा नहीं होताहैं. मेरा छठ पर्व से बचपन से रुचि है. इसी के चलते मैं छठ से जुड़ा गीत गाती हूँ