Advertisement
कश्मीर से दिल्ली अब ट्रेन से जाएगा सेब, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी!

कश्मीर से दिल्ली अब ट्रेन से जाएगा सेब, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी!

कश्मीर की सेब उद्योग इस समय अपनी सबसे बड़ी परिवहन संकट से जूझ रही है. जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से पूरी सप्लाई चेन ठप हो गई है. हजारों करोड़ रुपये के नुकसान का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि सेब से भरे ट्रक, फल मंडियों और बागों में ही फंसे पड़े हैं. रेलवे की पार्सल ट्रेन थोड़ी राहत तो देगी, लेकिन उसकी क्षमता सिर्फ 15–20 ट्रक रोजाना की है, जबकि रोज 1500 ट्रक की जरूरत होती है. ऐसे में सेब किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है.

Apples transported from Kashmir to Delhi by train LG Manoj Sinha flagged off