Advertisement
किसानों का एक और आंदोलन, अब इस मांग पर अड़े राकेश टिकैत

किसानों का एक और आंदोलन, अब इस मांग पर अड़े राकेश टिकैत

मेरठ में गन्ना किसानों का आंदोलन जारी है, जिसे समर्थन देने किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. उन्होंने कहा कि गन्ने की तौल आंदोलन का मुख्य मुद्दा है. कीमत बढ़ाने के नाम पर किसानों से 4 रुपये निकाल लिए गए। टिकैत ने कहा कि SIR में नाम कटने से भाजपा को ज्यादा नुकसान होगा.

Another farmers protest with Rakesh Tikait now adamant on this demand