Advertisement
बीमारी से बचाव से लेकर बेहतर दाम तक, जानें वैक्सीनेशन के फायदे और जरूरी टिप्स

बीमारी से बचाव से लेकर बेहतर दाम तक, जानें वैक्सीनेशन के फायदे और जरूरी टिप्स

एनिमल प्रोडक्ट के अच्छे दाम तब मिलते हैं जब वो बीमारियों से फ्री हो. बाजार में डिमांड भी तभी आती है जब ग्राहक को ये यकीन हो कि जो एनिमल प्रोडक्ट खरीद रहा है वो बीमारी से मुक्त है. इसी के चलते पशुओं की बीमारी और संक्रमण पर बहुत ध्यान देने को कहा जाता है. पशुओं का वैक्सीनेशन भी इसीलिए कराया जाता है. एक्सपोर्ट मार्केट और घरेलू बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए जरूरी है कि पशुओं का जरूरत के हिसाब से वक्त पर वैक्सीनेशन कराया जाए. तो तो आज के  सलाह-मशवरा इस एपिसोड में जानें वैक्सीनेशन कराने के फायदे और टिप्स-